गोरखपुर

अफीम रुपी भ्रष्टाचार के नशे में डूबा शासकीय तंत्र

गोरखपुर। उत्तर प्रदेश लोक निर्माण विभाग अफीम रूपी भ्रष्टाचार के नशे का अफीमची बन चुका है और अफीम रूपी भ्रष्टाचार का सौदागर शासकीय तंत्र बना हुआ है। यही कारण है कि शासकीय प्रशासकीय तंत्र को उत्तर प्रदेश लोक निर्माण विभाग में व्याप्त भ्रष्टाचार का आभास तक नहीं हो रहा है और न ही प्रधान लेखाकार व मुख्य लेखा परीक्षक की वार्षिक लेखा परीक्षण रिपोर्ट के अनुरूप भ्रष्टाचार रूपी अफीमची अभियंताओं के विरुद्ध विधिक कार्यवाही करने की चेतना जग रही है और संगठन लोकहित के मुद्दो पर विधिक कार्यवाही न होने तक सत्याग्रह संकल्प पर अडिग है। और अफीम रूपी भ्रष्टाचार के नशे में डूबे समूचे शासकीय प्रशासनिक तंत्र को 187 दिनों से चल रहे सत्याग्रह संकल्प नजर नहीं आ रहा है। ऐसे शासकीय प्रशासकीय तंत्र को अफीम रुपी भ्रष्टाचार का अफीमची कहा जाना ही सार्थक होगा यदि अफीम रूपी भ्रष्टाचार के नशे से व्यवस्था के पोषक बाहर निकल कर अविलंब विधिक कार्यवाही नहीं करते है तो संगठन आगामी सप्ताह में प्रतीकात्मक प्रतिकार व्यक्त करने के लिए विवश होगा जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी व्यवस्था के पोषकों की होगी।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से उपस्थित संगठन के संस्थापक महासचिव शैलेंद्र कुमार मिश्रा, अनूप शुक्ला, अशोक तिवारी दिवानी बार गोरखपुर, योगेन्द्र कुमार मिश्रा एडवोकेट महामंत्री जिला कलक्ट्रेट बार एसोसिएशन, डी एन सिंह ठेकेदार जन कल्याण समिति लखनऊ के प्रदेश उपाध्यक्ष, रामनिवास गुप्ता, वरिष्ठ कार्यकर्ता जियाउद्दीन अन्सारी, राजेश शुक्ला अधिवक्ता कमिश्नरी बार गोरखपुर, अनूप कुमार मिश्रा एडवोकेट स्नेहा मिश्रा एडवोकेट दीवानी कचहरी गोरखपुर विरेन्द्र कुमार वर्मा, विरेन्द्र राय, जिला मंत्री रामचन्दर दूबे, जिला संयोजक राजमंगल गौर, जिला मीडिया प्रभारी शशी कांत, नानू अंसारी, बृजराज सैनी, संतोष गुप्ता, संजय गुप्ता, राजेश्वर पांडे, गिरजा शंकर नाथ, इत्यादि भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

समाचार अपडेट प्राप्त करने हेतु हमारा व्हाट्सएप्प ग्रूप ज्वाइन करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *