मध्य प्रदेश

शादी में खूब किया नाच-गाना, क़ाज़ी साहब ने निकाह पढ़ाने से किया इन्कार तो…..

छतरपुर

मंगलवार को कस्बा हरपालपुर में टीकमगढ़ जिले से बारात आई थी जिस में गैर शरई हरकतें गाना-नाच वगैरा वगैरा खूब हुई जिसके बाद शहर काजी खलीफा ए शौखुल इस्लाम अल्लामा जमाल अख़्तर अलीमी निजामी अशरफी नाजिम ए आला जामिया आयशा हरपालपुर ने सख्त कदम उठाते हुए निकाह पढ़ाने से इंकार किया
और लोगों को सख्ती से तौबा की ताकीद की।
जब इज्तिमाई तौर पर लोगो ने तौबा किया तब जा के हजरत ने निकाह पढ़ाई और लोगों की इसलाह करते हुए फरमाया “अपनी शादियों को गैर शरई रुसूमात से पाक रखें ताकि अल्लाह पाक रिश्तों में मुहब्बत रहमत और बरकत नाजिल फरमाए”।

अल्लाह पाक हजरत की बे बाकी सलामत रखे और इसी तरह हर आलिम को जमीदार बनाए। आमीन

मुहम्मद अरमान रजवी जमाली

समाचार अपडेट प्राप्त करने हेतु हमारा व्हाट्सएप्प ग्रूप ज्वाइन करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *