आनलाइन कार्यक्रम

सद्भाव, प्रेम और शांति के प्रतीक और दूत के रूप मे दस देशों के ग्यारह प्रसिद्ध कवियों ने आइस्पैल इंडिया के छिहतरवें साहित्यिक सत्संग मे भव्य रूप से की शिरकत

सभी भौगोलिक और मानव निर्धारित सीमाओं और बंधनों को दरकिनार कर सद्भाव, प्रेम और शांति के प्रतीक और दूत के रूप मे दस देशों के ग्यारह प्रसिद्ध कवियों ने इंडियन सोसाइटी फॉर प्रमोशन ऑफ इंग्लिश लैंग्वेज एंड लिटरेचर (आइस्पैल इंडिया) के छिहतरवें साहित्यिक सत्संग मे भव्य रूप से शिरकत की और अपनी मार्मिक कविताओं का पठन कर श्रोताओं का दिल जीत लिया।

डॉ शालिनी यादव, प्रोफेसर, अंग्रेजी विभाग, कॉम्प्यूकॉम इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट, जयपुर ने यह अति विशिष्ट प्लेटिनम जुबली काव्य सम्मेलन प्रोग्राम डाॅ जी ए घनश्याम, फाउंडर और जनरल सैकट्ररी, आइस्पैल इंडिया और प्रोफेसर आॅफ इंगलिश, डायरेक्टरेट ऑफ हायर एजुकेशन, रायपुर, छतीसगढ के मार्गदर्शन में विशेष रूप से संयोजित और संचालित किया।

समानता, स्नेह, शांति और भाईचारे के भाव से ओतप्रोत बेहद संजीदा और खुबसूरत काव्यमयी माहौल में अमेरिका से जनेता वरनाडो जोन्स और थामस ए थामस, पाकिस्तान से शाहिद अब्बास, आस्ट्रेलिया से डाॅ देविका ब्रेंडेन, बांग्लादेश से तोफिक जुहूर, पुर्तगाल से मरिया दो रोजारियों लोरिस, कैनेडा से डेविड लियो सिरवाह, यूके से रेबेका लोवे, कैपे वरदे से ग्लोरिया सोफिया, ब्राजील से जेल्डा काइस्ट्रो और साउथ अफ्रीका से रूबेन क्रिस्चियन्स ने उत्कृष्ट काव्य प्रस्तुतियां दी।

आइस्पैल इंडिया की नेशनल कमेटी से प्रेसिडेंट प्रोफेसर अनुपमा वोहरा, वाइस प्रेसिडेंट, डाँ अशोक सचदेवा और डाॅ प्रशांता चक्रवर्ती उपस्थित रहे।

तत्पश्चात् प्रोफेसर घनश्याम ने सभी कवियों और प्रबुद्ध श्रोतागणों के प्रति तहेदिल से सादर आभार व्यक्त किया। श्री प्रमोद ढींगले, आइटी कोर्डिनेटर, आइस्पैल इंडिया के विशेष सहयोग से काव्य सम्मेलन को बेहद सफलतापूर्वक एक अच्छे मानवीयता को जीवित रखने के संदेश के साथ समाप्त किया गया।

समाचार अपडेट प्राप्त करने हेतु हमारा व्हाट्सएप्प ग्रूप ज्वाइन करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *