वर्ल्ड इस्लामिक मिशन लंदन के महासचिव हज़रत अल्लामा क़मरूज़्ज़मा आज़मी साहब और सुन्नी दावतें इस्लामी के अमीर हज़रत मौलाना शाकिर नूरी साहब और सोशल मीडिया के ज़रिए एक दिल दहला देने वाली ख़बर मिली कि मशहूर नातख़्वां हज़रत क़ारी रियाज़ुद्दीन साहब का लंदन से मैनचेस्टर के सफर के दौरान रास्ते में एक्सीडेंट हो गया था जिसकी वजह से वह दारे फानी से दारे बक़ा को कूच कर गए।
“इन्ना लिल्लाहे व इन्ना इलैहि राजेऊन”
दुःख भरे इस अवसर पर विश्व प्रसिद्ध वेब पोर्टल एवं मैगजीन हमारी आवाज़ के त मौलाना एवं संपादक मुुुफ्ती मोहम्मद शोएब रज़ा निज़ामी फ़ैज़ी ने हज़रत क़ारी रियाज़ुद्दीन साहब के दुनिया से जाने पर अपनी ताज़ियत(शोक) पेश किया और मग़्फिरत की दुआएं की, साथ ही अहले ख़ाना के लिए सब्रे जमील की दुआएं भी किया।
निसार अहमद निज़ामी
एडीटर: हमारी आवाज़