दिल्ली: 27 नवंबर, हमारी आवाज़ (डेस्क)
नीति आयोग के गरीबी सूचकांक लिस्ट जारी
एमपीआई के अनुसार गरीबी सूचकांक जारी
- बिहार, झारखंड,यूपी देश के सबसे गरीब राज्य
- पहले पर बिहार,दूसरा झारखंड तीसरे नंबर पर यूपी
- बिहार की 51.91 प्रतिशत जनसंख्या गरीब है
- झारखंड में 42.16 प्रतिशत जनसंख्या गरीब है।
- उत्तर प्रदेश में 37.79 प्रतिशत आबादी गरीब है
- मध्य प्रदेश में 36.65 प्रतिशत आबादी गरीब है
- मेघालय में 32.67 प्रतिशत आबादी गरीबी में है
- केरल में 0.71, गोवा 3.76 प्रतिशत लोग गरीब
- सिक्किम में 3.82%,तमिलनाडु में 4.89 प्रतिशत
- बिहार में कुपोषित लोगों की संख्या सबसे अधिक
- कुपोषितों में झारखंड दूसरे,एमपी तीसरे नंबर पर
- उत्तर प्रदेश चौथे और छत्तीसगढ़ 5वें स्थान पर।