बिहार

सूफी संतों ने गंगा जमुनी तहज़ीब की हिफाज़त की: ज़ियाउल मुजतबा

मोतीहारी,बिहार

खानकाहे जूनाबीया हुसैनी शरीफ में हजरत जुनाब अली शाह का 67 वॉं और मौलाना उमर अली कादरी का 19 वा उर्स नेहायत धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर एक जलसे का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता खानकाह के सज्जादा नशीन पीरे तरीकत जियाउल मुज्तबा कामिल ने की और अपने संबोधन में कहा कि सूफी संतों ने देश की एकता और अखंडता क मजबूत किया और देश की तरक्की में अहम योगदान दीया। हज़रत जुनाब अली शाह ने चम्पारण की सर जमीन से इंसानियत का पैगाम आम किया और समाज के हर तबके के लोगों को एक सूत्र में बांधने का काम किया । यही वजह है कि हजारों श्रद्धालु उर्स के मौके से यहॉं आते हैं और दुआ मांगते हैं।वहीं भाजपा अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष तुफैल अहमद खान कादरी ने कहा कि पूरी दुनिया में सूफी संतों ने अमन व शांति का पैगाम पहुंचाया और इन लोगों ने अपने वतन से बेपनाह प्यार करने का पाठ पढ़ाया। गंगा जमुनी तहज़ीब की हिफाजत की। इसलिए इन नेक लोगों के सिद्धांतों पर अमल करना अति आवश्यक है। जलसे का संचालन जया नेपाली व कारी नौशाद चंपारण ने किया। इस अवसर पर मुफ्ती सुल्तान रजा,तौकीर रजा इलाहाबादी,मौलाना सदरुल हसन,समाजसेवी व मुखीया पती फैजान रजा, मोहम्मद हसनैन रजा,जदयू नेता वसील अहमद खान,भाजपा अल्पसंख्यक के जिलाध्यक्ष मोहिब्बुल हक खान, सैयद नौशाद आलम साकिब जमा,मौलानाअजीमुद्दीन , मो०मुज्तबा अली समेत हज़ारों लोग उपस्तिथ थे।

समाचार अपडेट प्राप्त करने हेतु हमारा व्हाट्सएप्प ग्रूप ज्वाइन करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *