गोरखपुर

पैग़ंबर-ए-आज़म के वफादर बनें : फैजुल्लाह क़ादरी

रहमतनगर में तीन रोजा उर्स-ए-पाक का आगाज़

गोरखपुर। रहमतनगर स्थित हज़रत मोहम्मद अली बहादुर शाह अलैहिर्रहमां का 105वां तीन रोजा उर्स-ए-पाक रविवार को दरगाह पर शुरू हुआ। इस मौके पर बहादुरिया जामा मस्जिद में जलसा-ए-ईद मिलादुन्नबी का आयोजन हुआ।

अध्यक्षता करते हुए मौलाना फैजुल्लाह क़ादरी ने अकीदतमंदों से कहा कि अपने दिल को पैग़ंबर-ए-आज़म हज़रत मोहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम के इश्क़ का मदीना बना लें। पैग़ंबर-ए-आज़म के वफादर बनें। नाम के नहीं अमल व किरदार से भी मुसलमान बनें। सब्र और नमाज़ के जरिए मदद तलब करें। बुराई से दूर रहें। बुरों की सोहबत से बचें। औलाद को दीनदार बनाएं। औलाद का अधिकार है कि उनकी अच्छी तालीम व तरबियत का इंतजाम किया जाए। पैग़ंबर-ए-आज़म ने आज से चौदह सौ साल पहले स्पष्ट फरमा दिया कि मां-बाप की तरफ से औलाद को सबसे अफ़जल तोहफा उनकी अच्छी तालीम और तरबियत है। यही उनके लिए दीन और दुनिया दोनों एतबार से अच्छी नेमत है। इसलिए अपनी औलाद को पढ़ाईए। सबसे अफ़जल क़ुरआन व हदीस का इल्म है। इसके बगैर कोई मुसलमान हकीकी मुसलमान नहीं बन सकता है।

संचालन करते हुए मौलाना अली अहमद ने कहा कि नमाज़ जैसी अज़ीम नेमत को देखकर लोग कहने पर मजबूर हो गए कि दुनिया में सबसे बेहतरीन निज़ाम इस्लामी निज़ाम है। जब मस्जिद से अज़ान की सदा आती है तो मुसलमान मस्जिदों का रुख करते हैं। एक इमाम होता है उसके पीछे एक सफ में काला, गोरा, अमीर-गरीब, अफसर-मजदूर सब कंधे से कंधा मिलाकर खड़े होते हैं। समाज में समानता व भाईचारा का इससे बेहतर उदाहरण रहती दुनिया तक पेश नहीं किया जा सकता है। नमाज़ कायम करें। दीन-ए-इस्लाम का दामन मजबूती से थाम लें, दुनिया में भी कामयाबी मिलेगी और आख़िरत में भी।

जलसे का आगाज तिलावत-ए-क़ुरआन से कारी नसीमुल्लाह ने किया। हम्दो नात पेश की गई। अंत में सलातो सलाम पढ़कर दुआ मांगी गई। शीरीनी तकसीम की गई।

जलसे में अली गज़नफर शाह अज़हरी, कारी मुख्तार, रईस अनवर, हाफ़िज़ यासीन, हाफ़िज़ अमन, हाजी नफ़ीस, रफीक, तौसीफ अहमद, अली अख़्तर शाह, फिरोज अहमद, मो. फैज़, अरशद, जैद चिंटू, अमान, शाहिद, शहबाज, आसिफ, आरिफ, रेयाज, समीर अली, अली जफ़र शाह, अली मुजफ्फर शाह आदि ने शिरकत की।

समाचार अपडेट प्राप्त करने हेतु हमारा व्हाट्सएप्प ग्रूप ज्वाइन करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *