रामपुर

मुस्लिम स्टूडेंट्स ऑर्गेनाइजेशन ऑफ इंडिया रामपुर यूनिट की अहम मीटिंग में शिक्षा, बेरोजगारी, खिदमत ए खल्क, मोब लिंचिंग इत्यादि विषयों पर हुई चर्चा

MSO (मुस्लिम स्टूडेंट्स ऑर्गेनाइजेशन ऑफ इंडिया) रामपुर यूनिट के जेरे निगरानी आज मोहल्ला बमनपुरी गेट स्थित जिला कार्यालय पर एक अहम मीटिंग हुई जिसमें वक्ताओं ने अपने विचार व्यक्त किए ।
इस मीटिंग में शिक्षा बेरोजगारी खिदमत खल्क मोब लिंचिंग इत्यादि विषयों पर चर्चा की गई ।
लखनऊ से तशरीफ लाए प्रदेश अध्यक्ष अबू अशरफ मोहम्मद जीशान ने कहा के वह लोग जिनको अल्लाह ने दौलत से नवाजा है वह लोग गरीब छात्रों की मदद के लिए आगे आए तथा वह लड़कियां जिनकी शादियां दहेज के अभाव में नहीं हो पा रही हैं उनकी मदद के लिए भी कोशिश करें ।
साथ ही साथ रामपुर यूनिट को हिदायत दी के संगठन को मजबूत करें व जमीनी स्तर पर काम करें यदि कोई कठिनाई आती है तो मुख्यालय लखनऊ को तुरंत सूचित करे ताकि समस्या का समाधान किया जा सके ।
प्रदेश उपाध्यक्ष मौलाना आरिफ़ बरकाती ने शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया व अन्य कार्यकर्ताओं ने गुलपोशी की।
उत्तर प्रदेश के सोशल मीडिया इंचार्ज शमसे आलम मिस्बाही ने बताया कि इस समय देश की सबसे बड़ी समस्या कट्टरवाद है। जो नौजवानों में बड़े पैमाने पर पनप रहा है। आज सोशल मीडिया के जरिये युवाओं को बरगलाया जा रहा है। ऐसे में युवाओं को सूफीवाद से जोड़ कर ही कट्टरवाद का मुक़ाबला किया जा सकता है।

उन्होने कहा कि सूफीवाद ही देश को एकता के सूत्र में बाधने का सबसे बड़ा जरिया है। जो धर्म, जात-पात आदि से ऊपर उठकर भाईचारे को बढ़ावा देता है। उन्होने युवाओं से सूफीवाद को अपनाने और देश भर में फ़ेल रही कट्टर विचारधाराओं से दूर रहने की अपील की।
इस दौरान जिलाध्यक्ष मुफ्ती मुहम्मद अज़ीम, उपाध्यक्ष मौलाना फुरकान, जनरल सेकरेटरी मौलाना अब्दुल रऊफ नूरी, मौलाना रिज़वान मौलाना सैयद गुलवेज मियां इत्यादि पदाधिकारी मौजूद रहे।

समाचार अपडेट प्राप्त करने हेतु हमारा व्हाट्सएप्प ग्रूप ज्वाइन करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *