हमारी आवाज बक्सर
बक्सर: बिहार के बक्सर के अहिरौली में नए साल के माहौल को खराब करने की नियत से शनिवार को शरारती तत्वों ने बाबा साहेब अंबेडकर की मूर्ति को क्षतिग्रस्त कर दिया. वहीं, मूर्ति के आसपास काफी संख्या में शराब की खाली बोतलें भी बरामद की गई हैं. स्थानीय लोगों का आरोप है कि मूर्ति के आसपास शराबियों का जमवाड़ा रहता है और यह कहीं ना कहीं उनका ही काम है. घटना औद्योगिक थाना क्षेत्र की है.
स्थानीय लोगों का आरोप है कि पुलिस की लापरवाही की वजह से गंगा के तट पर बसा अहिरौली शराब तस्करों का अड्डा बन चुका है. इधर, घटना से नाराज लोगों में जमकर हंगामा किया. हालांकि, घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझा बुझा कर शांत किया. पुलिस ने लोगों को मामले में जल्द कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है.