15 सदस्यीय टीम में धवन, चहल और कुलदीप को नही मिली जगह।
सुर्य कुमार यादव, ईशान किशन के साथ चक्रवर्ती टीम में
राहुल चहर के साथ अक्षर पटेल को भी मिली जगह, सिराज़, सुंदर बाहर।
रोहित के साथ राहुल करेंगे ओपन, कोहली तीन पर खेलेंगे
सुर्य कुमार यादव, रिषभ पंत, ईशान किशन मिडिल आर्डर में।
हार्दिक पांड्या और जड़ेजा होंगे टीम के दो आलराउंडर
सालों बाद दिखेगी अश्विन-जडेजा की जोड़ी, चहर, अक्षर और चक्रवर्ती होंगे स्पिनर।
बुमराह, भुवनेश्वर और शामी की होगी पेस तिकड़ी
श्रेयस अय्यर, शार्दूल ठाकुर और दिपक चहर होंगे स्टैण्ड बाई प्लेयर।
माही की धमाकेदार वापसी
दो वर्ल्ड कप और एक चैंपियंस ट्रॉफी जिताने वाले पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी करेंगे टीम इंडिया में वापसी