गोरखपुर। सोमवार को शहीद-ए-कर्बला की याद में ग़ौसे आज़म फाउंडेशन के सदस्यों व अन्य अकीदतमंदों ने गीडा, जाफ़रा बाज़ार आदि जगहों पर पौधारोपण किया। नीम, आम, अमरुद, जामुन, कटहल, गुलाब, बैर आदि पौधे लगाए गए।
समाजसेवी सुहेल अहमद ‘मुन्ना’, अली अहमद, शादाब अहमद, मनोव्वर अहमद ने पौधरोपण कर पर्यावरण के प्रति जागरुक करते हुए कहा कि स्वस्थ पर्यावरण के लिए पेड़- पौधे बहुत आवश्यक हैं। हर इंसान को हर साल एक पेड़ जरूर लगाना चाहिए। पेड़-पौधा लगाना बहुत नेकी का कार्य है। पेड़-पौधा लगाकर शहीद-ए-कर्बला को खिराजे अकीदत पेश करना हम सभी का दायित्व है। हम प्रण लें कि पर्यावरण को बेहतर बनाने में हर संभव प्रयास करेंगे।
पौधरोपण कार्यक्रम में ग़ौसे आज़म फाउंडेशन के जिलाध्यक्ष समीर अली, जिला महासचिव हाफ़िज़ अमन, मो. फैज़, मो. ज़ैद मुस्तफाई, मो. काशिफ, अमान अहमद, मो. आसिफ, मो. ज़ैद चिंटू, अली गज़नफर शाह अज़हरी, इमाम हसन, मो. समीर, मो. शादाब, सैयद ज़ैद, मो. शारिक आदि ने हिस्सा लिया।