इंदौर। सदस्यता अभियान में उल्लेखनीय योगदान देने वाले भाजपाइयों को सम्मानित किया गया। विधानसभा एक में सर्वाधिक 500+ भाजपा सदस्य बनाने पर मध्यप्रदेश शासन के नगरीय प्रशासन मंत्री एवं विधायक कैलाश विजयवर्गीय द्वारा चंदननगर क्षेत्र के युवा भाजपा नेता मुदस्सिर कुरैशी को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर पूर्व विधायक सुदर्शन गुप्ता, ल सत्यनारायण सत्तन, पूर्व विधायक आकाश विजयवर्गीय, भाजपा उपाध्यक्ष अशोक चंदू नेता, श्रीमती उमा शशि शर्मा, वार्ड क्र. 1 के पार्षद महेश चौधरी, मंडल अध्यक्ष सुरेश विश्वकर्मा और अनेक कार्यकर्ता, वरिष्ठ नेता और मातृशक्ति उपस्थित रहीं। कैबिनेट मंत्री के हाथों मुदस्सिर कुरैशी को सम्मान मिलने पर उन्हें कई लोगों ने बधाई दी।
