गोरखपुर

एमएसआई इंटर कॉलेज में सम्मान समारोह व संगोष्ठी 29 को

गोरखपुर। गौसे आज़म फाउंडेशन (जीएएफ़) की ओर से रविवार 29 सितंबर को मियां साहब इस्लामिया इंटर कॉलेज बक्शीपुर (एमएसआई) के सभागार में सुबह 11 से दोपहर 2 बजे तक सम्मान समारोह व संगोष्ठी का आयोजन किया जाएगा। यह जानकारी फाउंडेशन के जिलाध्यक्ष समीर अली व महासचिव मो. अमन ने दी है।

उन्होंने बताया कि समारोह में फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना मो. सैफुल्लाह क़ादरी बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे। उन्हें गौसे आज़म अवार्ड से नवाजा जाएगा। फाउंडेशन के कार्यकर्ताओं व सहयोगियों को भी सम्मानित किया जाएगा।

समीर अली ने बताया कि ‘हमारा तालीमी मकाम और उसकी बेहतरी के असबाब’ डिजिटल मीडिया संबंधित सावधानियां आदि विषयों पर मौलाना मो. सैफुल्लाह क़ादरी, मुफ्ती मो. अज़हर शम्सी, वरिष्ठ शिक्षक मुख्तार अहमद आदि अपने विचार रखेंगे।

उन्होंने बताया कि शनिवार 28 सितंबर को दोपहर करीब 3 बजे फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना मो. सैफुल्लाह क़ादरी गोरखपुर एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे। जहां पर उनका स्वागत किया जाएगा। वह तीन दिनों तक शहर के विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेकर कार्यकर्ताओं का हौसला बढ़ायेंगे।

समाचार अपडेट प्राप्त करने हेतु हमारा व्हाट्सएप्प ग्रूप ज्वाइन करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *