लखनऊ :हमारी आवाज़ (इम्तियाज़ मंसूरी) 7जनवरी// राजधानी लखनऊ में पिछले दो दिनों में हुई दो गैंगवार और लगातार बढ़ते अपराधों पर प्रदेश के डीजीपी हितेश चंद्र अवस्थी ने नाराजगी दिखाई है। उन्होंने गुरुवार को लखनऊ में अफसरों के साथ समीक्षा बैठक की और विभूतिखंड के अजीत सिंह हत्याकांड में जल्द से जल्द अपराधियों को पकड़ने का निर्देश दिया।
बैठक में लखनऊ पुलिस कमिश्नर के साथ, ज्वाइंट सीपी क्राइम नीलाब्जा चौधरी, ज्वाइंट सीपी लॉ एंड ऑर्डर नवीन अरोड़ा भी शामिल हुए।
बैठक में ठाकुरगंज में प्रॉपर्टी डीलर की हत्या, विभूति खंड में रिटायर्ड अधिकारी के घर डकैती, विकास नगर में बद्री सर्राफ के मालिक पर फायरिंग की घटनाओं पर डीजीपी ने अफसरों से जवाब-तलब किया। उन्होंने कानून-व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त करने के साथ ही लापरवाह पुलिसकर्मियों को हटाने के आदेश दिए