पटना: हमारी आवाज़ /27 Dec
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रविवार को जदयू की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में कहा कि वर्ष 2020 के चुनाव के बाद उन्हें मुख्यमंत्री बनने की इच्छा नहीं थी। उन्होंने भाजपा नेतृत्व के समक्ष भी यह बात रखी थी कि वे मुख्यमंत्री बनना नहीं चाहते हैं। भाजपा की ओर से ही कोई मुख्यमंत्री बने। पर, भाजपा नेतृत्व इस पर राजी नहीं हुआ और मुझ पर मुख्यमंत्री बनने का दबाव डाला गया।
वही दोसरी तरफ लव जिहाद पर विभिन्न राज्यों में बन रहे कानून के मुद्दे पर नीतीश कुमार की पार्टी ने बीजेपी पर हमला बोला. पार्टी के वरिष्ठ नेता केसी त्यागी ने कहा कि लव जिहाद को लेकर देश में घृणा का माहौल पैदा करने का प्रयास किया जा रहा है.