हरदोई।लम्बे अरसे के बाद गुरुकल का आंगन बच्चो की कदमताल और अठखेलियों से खिल उठा।सोमवार को प्रेरणा ज्ञानोत्सव एवं विधार्थी स्वागत समारोह मे शामिल हुए बच्चो का हल्दी,कुमकुम और अक्षत का टीका लगाते हुए गर्मजोशी के साथ स्वागत किया गया। प्रार्थना व राष्ट्रगान के बाद सभी ने संचारी रोगों की रोकथाम और उससे लड़ने की […]