अफगानिस्तान में ईद का चांद नजर आ गया है, रविवार को वहां ईद की नमाज अदा की जाएगी।इमारतए इस्लामिया अफगानिस्तान के चीफ जस्टिस और हलाल कमेटी के चेयरमैन शैखुल हदीस मौलाना अब्दुल हकीम ने ईद उल फितर का ऐलान किया, उन्होंने तमाम अहले वतन को ईद उल फितर की मुबारकबाद भी दी।