गोरखपुर।
हेरिटेज फाउडेंशन द्वारा संचालित मतदाता जागरूकता अभियान के क्रम में शनिवार को ग्लोबल एकेडमी डूहिया खोराबार के छात्रों ने शपथ लिया कि वे अपने परिजनों और पड़ोसियों को मतदान के लिए प्रेरित करेंगे। मतदान स्थल पर पहुंचने में आ रही उनकी दिक्कतों का निवारण करेंगे। गोरखपुर जिले में विधानसभा की 9 सीटों पर तीन मार्च मतदान होगा। जिला निर्वाचन अधिकारी विजय किरण आनंद की प्रेरणा पर हेरिटेज फाउंडेशन की संरक्षिका डॉ अनिता अग्रवाल, हेरिटेज फाउंडेशन के मनीष चौबे और इम्तियाज खान ने शनिवार को विद्यार्थियों को मतदान की शपथ दिलाई। इस जागरूकता कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानाचार्य राजीव सिंह, शिक्षक रामनारायण यादव, परशुराम भारती, वीना सिंह, कविता पाण्डेय, दुर्बल मौर्या, रवि निषाद, धर्मेंद्र सिंह, संध्या दूबे ने भी लोकतंत्र की समृद्धि में मतदान के महत्व और उसके परिणाम से अवगत कराया। सभी ने आह्वान किया कि शत प्रतिशत मतदान के लक्ष्य की प्राप्ति के लिए हर सभव प्रयास करेंगे।