गोरखपुर

पूरी शान से लहराया तिरंगा, गूंजा सारे जहां से अच्छा हिंदुस्तान हमारा

  • एनटी चिल्ड्रेन एकेडमी में हर्षोल्लास के साथ 74 वां गणतंत्र दिवस मनाया गया ।

सेराज अहमद कुरैशी

गोरखपुर, उत्तर प्रदेश।

एनटी चिल्ड्रेन एकेडमी अबू बाजार, उचवां में 74 वां गणतंत्र दिवस बड़े जोश के साथ जश्न मनाया गया। मुख्य अतिथि अली नसीम पूर्व जुडिशियल मजिस्ट्रेट एनआरसीटी का प्रधानाचार्या रेशमा खान ने बुके एवं प्रबंधक सलीमुल्लाह ने बैच व माल्यार्पण कर स्वागत किया। उसके बाद मुख्य अतिथि अली नसीम पूर्व जुडिशियल मजिस्ट्रेट एनआरसीटी ने झंडारोहण कर राष्ट्र के अमर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। उपस्थित सभी ने राष्ट्र गान, राष्ट्र गीत गाया। फिर हिन्दुस्तान जिन्दाबाद, भारत वीरों की जय का नारा लगाने के उपरांत तिरंगे झंडे को सलामी दी।
झंडारोहण के बाद सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि अली नसीम पूर्व जुडिशियल मजिस्ट्रेट एनआरसीटी ने कहा कि 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस दिन पूरे देश में एक अलग रौनक देखने को मिलती है। यही वह दिन है जब सम्पूर्ण देश में 26 जनवरी 1950 को संविधान लागू किया गया था। भारतीय संविधान सभी देशों का मिश्रित संविधान हैं, इसको बनने में 2 साल 11 महीने 1 दिन का समय लगा था। संविधान में कुल 395 अनुच्छेद एंव 8 अनुसूचियां शामिल हैं।
स्कूल के प्रबंधक सलीमुल्लाह ने कहा कि 26 जनवरी का दिन सभी भारतीय के लिए गर्व का दिन है। यही वह दिन है जब सम्पूर्ण भारत एकता, अखंडता व संप्रभुता की डोर में बंधा।
झंडारोहण के बाद बच्चों ने रंग बिरंगे कपड़े पहन कर देश भक्ति गीत पर नृत्य कर सभी का मन मोह लिया। बच्चों ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति की। सांस्कृतिक कार्यक्रम भाग लेने वाले बच्चों को मेडल देकर सम्मानित किया गया। अन्त सभी बच्चों और अभिभावकों को मिष्ठान वितरित किया गया।
इस अवसर पर एखलाख अहमद, हाफिज नसीरुद्दीन, इरफ़ान साहब (पूर्व लेखा लिपिक), प्रधानाचार्या रेशमा खान, रूखसाना, शबाना, शहनाज, रिजवाना, दीपा, महिमा, रहनुमा,
मरियम, अशरफ, रुबीना, आदि शिक्षिकाएं, विद्यार्थी एवं अभिभावक गण उपस्थित रहें।

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button