सिद्धार्थनगर

इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन कार्यालय पर धूमधाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह, शान से लहराया तिरंगा

  • ध्वजारोहण कर तिरंगे को दी गई सलामी शहीदों को किया गया याद।

सिद्धार्थनगर, उत्तर प्रदेश।

गणतंत्र दिवस की 74 वी वर्षगांठ डुमरियागंज स्थित पत्रकार हितों को लेकर सदैव संघर्षरथ रहने वाली अग्रणी संस्था इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन कार्यालय पर बड़े ही धूमधाम और परंपरागत तरीके से मनाई गई इस अवसर पर संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष पूर्वांचल हाशिम रिजवी, मंडल मीडिया प्रभारी विजय यादव तथा डुमरियागंज तहसील इकाई अध्यक्ष राजेश यादव ने संयुक्त रूप से ध्वजारोहण किया और तिरंगे को सलामी दी तथा राष्ट्रीय गान जन गण मन गढ़ गाकर वीर सपूतों को नमन करते हुए उनकी कुर्बानियों को याद किया गयाl
इस मौके पर संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष पूर्वांचल हाशिम रिजवी ने कहा की बड़े गौरव और फक्र की बात है आज हम देश का 74 वा गणतंत्र दिवस समारोह मना रहे हैं l हर भारतीय का कर्तव्य है कि वह देश की एकता अखंडता और प्रगति के लिए अपना योगदान दें और देश को सर्वश्रेष्ठ बनाने में योगदान करेंl गणतंत्र दिवस समारोह के अंत में उपस्थित पत्रकारों में मिष्ठान वितरित किया गया।
इस दौरान संगठन के तहसील महामंत्री पीडी दुबे, मोहम्मद शाहिद, मोहम्मद इस्माइल, सच्चिदानंद मिश्रा, आलोक श्रीवास्तव, मोहम्मद सैफ, बजरंगी प्रसाद चौधरी, मोहसिन अली, देवानंद, मोहम्मद हयात, अशोक गुप्ता आदि मौजूद रहे।

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button