गोरखपुर

उर्स-ए-पाक पर होगा नातिया मुक़ाबला व जलसा

गोरखपुर। तुर्कमानपुर स्थित दरगाह पर हज़रत इमदाद अली शाह रहमतुल्लाह अलैह का सालाना उर्स-ए-पाक 20 व 21 फरवरी को अकीदत के साथ मनाया जाएगा। कुल शरीफ की रस्म अदा कर लंगर बांटा जाएगा। मुल्क में अमनो सलामती, भाईचारगी व तरक्की की दुआ मांगी जाएगी। यह जानकारी उर्स संयोजक मो. इस्लाम उर्फ बाबूल, अबरार अहमद, मनोव्वर अहमद ने दी।

उन्होंने बताया कि 20 फरवरी शनिवार को बाद नमाज एशा बच्चों के बीच नातिया मुकाबला होगा। जिसमें शहर के मदरसे व मकतब में पढ़ रहे बच्चे रसूल-ए-पाक हज़रत मोहम्मद सल्लल्लाहो अलैहि वसल्लम की शान में नात-ए-पाक पढ़ेंगे। नातिया मुकाबला के विजेता बच्चों को उलेमा-ए-किराम पुरस्कृत करेंगे।

वहीं 21 फरवरी रविवार को बाद नमाज एशा जलसा-ए-ईद मिलादुन्नबी होगा। जिसमें मुफ्ती अख्तर हुसैन, मुफ्ती मो. अजहर शम्सी, मौलाना मो. असलम रज़वी आदि उलेमा अल्लाह तआला, रसूल-ए-पाक हज़रत मोहम्मद सल्लल्लाहो अलैहि वसल्लम, सहाबा-ए-किराम, अहले बैत व औलिया-ए-किराम की शान में तकरीर करेंगे। अंत में लंगर बांटा जाएगा। मुल्क के लिए दुआ की जाएगी।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *