गोरखपुर
चौरी चौरा पीआरवी 332 पुलिस ने फरिश्ता बनकर बचाई 5 जिंदगियां

गोरखपुर। चौरी चौरा ग्राम तिलौली अयोध्या चक ओवर ब्रिज के नीचे आज रेलवे ट्रैक पर एक महिला जिसका नाम मुन्नी देवी अपने 4 मासूम बच्चों के साथ अपनी जिदंगी का लीला खतम करने जा रही थी अगर 30 सेकंड लेट हुआ होता तो आज 5 हस्ती खेलती जिंदगी खत्म हो जाती लेकिन तभी पीआरवी 332 की पुलिस मौके पर फरिश्ता बनकर आती है और 5 जिंदगी तबाह होने से बचा लेती है सराहनीय कार्य करने वाली टीम हेडकांस्टेबल अनिल कुमार राय,कांस्टेबल अनिरुद्ध राय,चालक रणजीत सिंह रहे जिनका प्रशंसा लोग कर रहे हैं