भारतीय किसान यूनियन चढ़ूनी के बाराबंकी के जिला अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश को संबोधित 4 सूत्रीय ज्ञापन जिला अधिकारी को दिया

बाराबंकी!(अबू शहमा अंसारी)भारतीय किसान यूनियन चढ़ूनी के बाराबंकी के जिला अध्यक्ष श्री फैसल मलिक व जिला संयोजक श्री बलराम यादव जी की अगुवाई में माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश को संबोधित 4 सूत्रीय ज्ञापन जिला अधिकारी बाराबंकी महोदय द्वारा दिया गया
उक्त ज्ञापन के संबंध में श्री फैसल मलिक ने कहा विगत कई दिनों तक होने वाली भारी वर्षा के कारण किसानों की तैयार फसलें जलमग्न हो गई जिससे किसानों की कमर टूट गई है बची कुची फसलों को छुट्टा जानवर और नीलगाय सफाचट कर रही है किसान त्राहि त्राहि कर रहा है किंतु सरकार कानो में रुई लगा कर बैठी हुई है जिसका जीता जागता उदाहरण किसानों के द्वारा खेतों में आवारा पशुओं से बचाए जाने हेतु लगाने वाले तार पर सरकार द्वारा लगाई गई आपत्ति है आखिर किसान करे तो क्या करें एक तरफ जल मग्न फसलें हैं दूसरी तरफ छुट्टा जानवर ऊपर से किसान विरोधी विधेयक लगातार सरकार पास करती जा रही है और नए-नए तुगलकी की फरमान जारी कर रही है जिससे किसान त्रस्त है
वही श्री बलराम यादव जी ने कहा सरकार जब देखो तब किसानों पर नए-नए कानून जबरदस्ती थोप रही है जिसमें ट्रैक्टर ट्राली पर बैठकर जाने₹10000 का जुर्माना लगाए जाने का आदेश किया है जो सरासर गलत है आखिर सरकार बताएं यदि किसान इतना ही साधन संपन्न होता तो ट्राली में बैठने का शौक किसको है किसान मजदूर कृषि कार्य हेतु आने जाने के लिए मजबूरी में ट्राली ट्रेक्टर का प्रयोग करते हैं यदि सरकार को इतनी ही आपत्ति है तो सरकार क्यों ना किसानों मजदूरों को लग्जरी वाहन भेंट कर दे
वही जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुनील कुमार वर्मा ने कहा किसान आंदोलन के समय किसान और केंद्र सरकार के बीच तय हुआ था कि पराली जलाने पर कोई जुर्माना किसानों पर नहीं लगाया जाएगा किंतु सरकार दोबारा से अपने किए वादे से मुकर रही है और किसानों पर जुर्माना लगा रही है जिसका भारतीय किसान यूनियन चडूनी कड़ा विरोध करती है यदि शीघ्र किसान विरोधी आदेश वापस नहीं लिए गए तो भारतीय किसान यूनियन चढूनी शीघ्र बड़ा आंदोलन करेगी
इस अवसर पर दीपक सिंह, कलीम मुनिया, भानु सिंह प्रचार मंत्री, मोहम्मद वैस, शम्स तबरेज, इमरान मलिक, जसवंत यादव, रियाज एडवोकेट, महेंद्र यादव आदि दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे