अंतरराष्ट्रीय

अमेरिका के सबसे घातक F-35 फाइटर जेट में मिला चीनी ‘चुंबक’, घबराया पेंटागन, सभी व‍िमानों को डिलीवरी रोकी

वॉशिंगटन।
दुनिया के सबसे खतरनाक फाइटर जेट में से एक अमेरिका के F-35 की डिलीवरी को अस्थाई रूप से रोक दी गई है। इस फाइटर जेट को लॉकहीड मार्टिन कॉर्प के द्वारा बनाया जाता है। अमेरिका में बनने वाले इस फाइटर जेट की डिलीवरी को चीन के कारण रोकना पड़ा है। ऐसा इसलिए क्योंकि इसमें इस्तेमाल किया गया एक पुर्जा चीन का बना हुआ है। अमेरिका के संघीय नियमों के खिलाफ होने के कारण इसके प्रोडक्शन को रोकना पड़ा। पेंटागन ने इससे जुड़े एक बयान में कहा कि इंटीग्रेटेड पावर पैकेज में मिश्र धातु से बना एक चुबंक लगा था, जिससे जेट की सुरक्षा को कोई खतरा नहीं है।
रक्षा विभाग के प्रवक्ता रस गोमेरे ने कहा, ‘हमने पुष्टि की है कि चुंबक सूचना लीक नहीं करता है। ये पुर्जा विमान के प्रदर्शन या गुणवत्ता या सुरक्षा के लिए कोई खतरा नहीं है। सर्विस में मौजूद F-35 सामान्य तरीके से काम करेंगे।’ पेंटागन ने बताया कि लॉकहीड मार्टिन ने भविष्य में डिलीवरी के मिश्र धातु का एक वैकल्पिक स्रोत खोज लिया है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *